Holi 2018: Messages, Images, Wishes, Pics And Greetings To Share With Loved Ones On Festival Of Colours
No balloons, no pitching, no colors | Happy Holi from Gulal
Happy Holi 2018: Happy Holi Messages, SMS, Images, Wishes, Pics And Greetings to Share With Loved Ones On Festival Of Colours.
Happy Holi 2018 Wishes: Best Quotes, Wishes, SMS, Facebook Status, WhatsApp Forwards and GIF Image, Messages in Hindi to Wish Happy Rangpanchami & Dhuleti, Happy Holi 2018: Date, Significance, Mythology, Muhurat, and Importance of Celebrating Holika Dahan and Dhulandi.
हैप्पी होली की हार्दिक शुभकामना – होली को अच्छी फसल के लिए धन्यवाद के रूप में मनाया जाता है। होली के दौरान, लोग एक-दूसरे के चेहरों पर रंगों को धूमिल करते हैं और टूटे रिश्ते और अंत में शत्रुता, ईर्ष्या और झगड़े में सुधार करते हैं। प्रहलाद की रक्षा के लिए और उसके पिता ने उसे मारने के लिए षड्यंत्र का बदला लेने के लिए नारसिंह के हाथों में हिरण्यकश्यपु की मृत्यु, प्रहलाद के पिता, हिरनयाकशीपु की मृत्यु को मनाने के लिए मनाया जाता है। होली एक प्राचीन हिंदू त्योहार है और पूरे देश में बहुत उत्साह और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां कुछ हैप्पी होली 2018 की इच्छा और संदेश हैं जो आप अपने परिवार और मित्रों को भेज सकते हैं।
होली तो बस एक बहाना है रंगों का; ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का; चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं; मिलकर होली मानते हैं. होली मुबारक हो!
हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार होली इस साल 2 मार्च को होली मनाई जाएगी। बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व भाईचारा और प्रेम बढ़ाने वाला त्योहार भी माना जाता है। इस दिन लोग अपने सारे गिले-शिकवे, द्वेष, घृणा आदि भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और अपने स्नेहिल संबंधों की नई शुरुआत करते हैं। होली को रंगों के साथ प्रेम, एकता और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है। इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है अपने खास लोगों को होली की शुभकामनाएं देना। सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों में शुभकामनाएं सबसे पहले देने की होड़ लगी हुई है।
कहते हैं कि होली पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं और सभी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं। यही नहीं होली से कई दिन पहले होली की शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो जाता है. हर कोई अपने प्रियजनों को सबसे पहले और अनोखे अंदाज में होली विश करना चाहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी दिलचस्प और बेहतरीन शुभकामना संदेशों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने सबसे प्रिय को सबसे खास अंदाज में होली विश कर सकते हैं।
Happy Holi Ki Hardik Shubhkamnaye And Badhai Sandesh
हम इस तरह होली के रंग फैलाएंगे
कि सबके संग हम भी रंगों में घुल जाएंगे
इस बार होली का रंग और भी गहरा होगा
क्योंकि दोस्तों के साथ दुश्मन का भी रंग होगा
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी। प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी। ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपके पूरे परिवार को हैप्पी होली।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.!
मक्के की रोटी, नींबू का आचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, होली का त्योहार
Happy holi
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान
से हमारी हर बार.
होली का रंग कुछ पलों में धुल जाएगा
पर दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो है असली रंग हमारी जिदंगी के
जितना रंगों उतना गहरा होता ही जाएगा
लाल रंग आपके गालों के लिए काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ
होली के नशे में होने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
किसी और के कहने से पहले
हम आपको कहते हैं,
हैप्पी होली इन एडवांस सबसे पहले।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार !
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।,होली मुबारक
वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक; वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना; वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम; होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
हैप्पी होली!!
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी, चांदनी बोली,
खुशियों से भरे, आपकी झोली,
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली !!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.!
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में, अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।
Comments
Post a Comment